ऋषि कपूर के 70वें जन्मदिन में नीतू हुईं इमोशनल
4 सितंबर को दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की 70वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर उनकी पत्नी नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर यादगार पोस्ट शेयर करते हुए एक्टर को याद किया। नीतू और ऋषि की यह फोटो सुर्खियों में है।
नीतू ने इस अंदाज से विश किया बर्थडे
तस्वीर में ऋषि कपूर ने ओवरसाइज्ड चश्मा पहने दिखे, वहीं नीतू भी बेहद फंकी अंदाज में नजर आ रही हैं। दोनों ब्लैक कलर की टी-शर्ट में ट्विनिंग कर रहे हैं। फोटो में कपल सेलिब्रेशन के मूड में नजर आ रहा है, जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। नीतू कपूर ने थ्रो-बैक फोटो के साथ कैप्शन लिखा- ‘जन्मदिन मुबारक हो’। ऋषि साहब को पहले इस अंदाज में किसी ने भी नहीं देखा होगा।
आलिया की मां ने फोटो पर किया रिएक्ट
नीतू की इस पोस्ट पर उनकी समधन यानी आलिया की मां सोनी राजदान ने हार्ट रिएक्ट किया है। उनके अलावा इस पोस्ट पर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी, अनीता श्रॉफ अदाजानिया, रिद्धिमा कपूर और महीप कपूर ने रिएक्ट किया।
फैंस ने स्टार को याद
ऋषि कपूर के फैंस ने भी अपने फेवरेट स्टार को याद कर रहे हैं। एक्टर को याद करते हुए एक फैन से लिखा- राजा को जन्मदिन मुबारक हो, वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- सर आप जहां भी है खुश रहें, इसी तरह एक-दूसरे से प्यार करें।