एआर रहमान के नाम हुई कैनेडियन स्ट्रीट:पोस्ट शेयर कर बोले- मैं और इंस्पायर हो गया हूं, अब नहीं रुकूंगा
म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान को हाल ही में कनाडा सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है। रहमान ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की है। अपने पोस्ट में रहमान ने बताया कि कनाडा कि एक स्ट्रीट को उनका नाम दिया गया है। इसके साथ ही सिंगर ने पोस्ट के जरिए कैनेडा के मेयर और वहां के लोगों को अपना आभार भी व्यक्त किया।
रहमान ने लोगों को कहा धन्यवाद
रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मैनें अपनी जिंदगी में कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा। मैं इसके लिए मार्खम शहर के मेयर फ्रैंक स्कारपिट्टी और वहां के लोगों को धन्यवाद करता हूं। मेरे नाम का मतलब ही मर्शी है, तो ये नाम कनाडा के लोगों पर शांति और खुशी लाएगा। मैं इंडिया के लोगों को उनके प्यार के लिए और मेरे साथ काम करने वाले उन सभी क्रिएटिव लोगों का शुक्रिया करता हूं, जिन्होंने मुझे आगे बढ़ने के लिए इंस्पायर किया है।’