सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पूर्व भारतीय कप्तान भूटिया
पूर्व भारतीय कप्तान बाईचुंग भूटिया ने भारतीय फुटबॉल के हितों में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) की आम सभा (GB) के चुनाव के लिए सुप्रीम कोर्ट के हालिया सुधारों के समर्थन में आवेदन किया है।
वकील पूर्णिमा कृष्णा के माध्यम से दायर एक हस्तक्षेप आवेदन में भूटिया ने कहा है कि FIFA के सस्पेंशन के कारण भारतीय फुटबॉल में बहुत आवश्यक सुधारों को विफल नहीं कर सकते हैं। मौजूदा व्यवस्था में वापस आने से कुछ लोगों के निहित स्वार्थों को AIFF पर 4 साल तक पकड़ बनाने की अनुमति मिल जाएगी। जिससे खेल का नुकसान होगा।
आमसभा में पूर्व खिलाड़ियों को शामिल करना भी गलत
भूटिया ने कहा- ‘प्रशासकों की समिति (COA) के मसौदे को AIFF के नए संविधान के रूप में अपनाया जाना चाहिए। यह वर्तमान और पूर्व फुटबॉल खिलाड़ियों के हित में है। आमसभा में पूर्व खिलाड़ियों को शामिल करने से फीफा के नियमों का उल्लंघन होगा। जो गलत है।’
अभी सस्पेंड है भारतीय फुटबॉल संघ
FIFA ने भारतीय फुटबॉल संघ को सस्पेंड कर दिया है। जिससे FIFA अंडर -17 विमेंस वर्ल्ड कप 2022 की मेजबानी पर खतरा आ गया है।