LIC हाउसिंग फाइनेंस का लोन हुआ महंगा
नई दिल्ली:LIC हाउसिंग फाइनेंस (LIC HFL) का लोन महंगा हो गया है। देश की प्रमुख हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने अपने प्राइम लेंडिंग रेट (LHPLR) में इजाफा किया है। कंपनी ने इसमें 50 बेसिस पॉइंट यानी आधा फीसदी की बढ़ोतरी की है। LHPLR बेंचमार्क रेट है जिससे कंपनी के लोन लिंक हैं। LIC हाउसिंग फाइनेंस की नई दरें 22 अगस्त से लागू हो गई हैं। इस बढ़ोतरी के बाद कंपनी के होम लोन की ब्याज दरें 7.5 फीसदी के बजाय 8 फीसदी से शुरू होंगी।
ब्याज दरों में बदलाव के बारे में कंपनी के एमडी और सीईओ वाई विश्वनाथ गौड़ (Y Viswanatha Gowd) ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि यह उम्मीद के मुताबिक उठाया गया कदम है। 5 अगस्त को भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में आधा फीसदी की बढ़ोतरी की थी। यह बहुत सोचा-समझा और ग्लोबल ट्रेंड को देखकर उठा गया कदम था। रेपो रेट में बढ़ोतरी से ईएमआई में बहुत थोड़ा बदलाव होगा। ऐसा नहीं होने पर होम लोन की अवधि थोड़ी बढ़ सकती है। यह और बात है कि हाउसिंग के लिए मांग कमजोर नहीं पड़ेगी। यह मजबूत बनी रहने वाली है। ऐसे में LIC HFL की ओर से ब्याज दर में इजाफा मार्केट की तर्ज पर है।