7 बार के विजेता लियोनेल मेसी बैलन डिओर के लिए नहीं हुए नामित

सात बार के बैलन डिओर (Ballon d’Or) विजेता लियोनेल मेसी (Lionel Messi) 2005 के बाद पहली बार इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिये नामांकित 30 खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं। अर्जेंटीना के इस महान फुटबॉलर ने पिछले साल पोलैंड के रॉबर्ट लेवांडोवस्की को हराकर पुरस्कार जीता था। फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के साथ पहले सत्र में औसत प्रदर्शन के कारण उन्हें इस बार नामांकन नहीं मिला है। उससे पहले वह स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के लिए खेल रहे थे।

मेसी ने 2019 में भी यह पुरस्कार जीता था लेकिन 2020 में कोरोना महामारी के कारण यह पुरस्कार नहीं दिया गया था। नेमार भी इस बार शीर्ष 30 में जगह नहीं बना सके हैं। मेसी ने अभी सबसे ज्यादा बार बलोन डिओर जीतने वाले फुटबॉलर भी हैं। उन्होंने सात बार इसे अपने नाम किया है। वहीं पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो 5 बार यह अवॉर्ड जीत चुके हैं।

लेवांडोवस्की, किलियन एमबाप्पे, करीम बेंजीमा, पांच बार के विजेता क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम सूची में हैं। इसमें मोहम्मद सालाह, सादियो माने, केविन डि ब्रूइन और हैरी केन के भी नाम हैं। इंग्लिश क्लब लिवरपूल और मैनचेस्टर सिटी के अलावा स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड के सबसे ज्यादा 6-6 खिलाड़ी नॉमिनेट हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *