अफ्रीका में 7 खिलाड़ी पहली बार टेस्ट खेलेंगे
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है। भारतीय टीम में जो खिलाड़ी चुने गए हैं उनमें 7 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहली बार साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर खेलेंगे। इन खिलाड़ियों में 5 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस सीरीज से पहले खुद को साबित किया है और अब पहली बार अफ्रीका की धरती पर कमाल करने के लिए तैयार हैं।
हालांकि, कोच द्रविड़ जैसे दिग्गज बल्लेबाज के लिए भी अफ्रीकी सरजमीं पर खेलना बहुत मुश्किल रहा है। वहीं, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का बल्ला तो पिछले कुछ समय से बोला ही नहीं है। ऐसे में टीम इंडिया को इन फॉर्म यंग ब्रिगेड से काफी उम्मीदें हैं।
आइए ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जो टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।भारत ने 29 सालों से साउथ अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, ऐसे में ये दौरा कोहली की टोली के लिए बहुत अहम होने वाला है।