सिसोदिया से 5 घंटे से ED की पूछताछ जारी:9 मार्च को मनी लॉन्ड्रिंग केस में हो सकती है गिरफ्तारी
दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया से CBI के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) तिहाड़ जेल में पिछले 5 घंटे से पूछताछ कर रही है। ED आज यानी मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे तिहाड़ जेल पहुंची थी, इसके बाद से एजेंसी दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम से पूछताछ कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया रहा है कि ED मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सिसोदिया से पूछताछ कर रही है, ये पूछताछ दो दिन तक चलेगी। वहीं, 9 मार्च को ED सिसोदिया को गिरफ्तार कर सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ED ने बताया कि नई शराब नीति बनाने में साउथ दिल्ली के व्यापारियों से 100 करोड़ की रिश्वत ली गई थी। इस मामले में ED ने सोमवार शाम हैदराबाद के बिजनेसमैन अरुण रामचंद्र पिल्लई को गिरफ्तार किया। एजेंसी का दावा है कि मामले में सिसोदिया का नाम भी सामने आया है। सोमवार शाम ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट से दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम से पूछताछ करने की इजाजत मांगी थी।