गो-तस्करी मामले में TMC नेता गिरफ्तार
सीबीआई ने गो-तस्करी के मामले में तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है। अनुब्रत मंडल TMC के बीरभूम जिला अध्यक्ष हैं। सीबीआई का कहना है कि मंडल गो-तस्करी मामले की जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद बीरभूमि हिंसा में भी अनुब्रत मंडल का नाम सामने आया था। हिंसा के बाद विपक्ष ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल ने बलवाइयों को फोन पर घरों में आग लगाने को कहा था। इस मामला में TMC के ब्लॉक प्रमुख को गिरफ्तार किया था। अनुब्रत मंडल वही नेता हैं जिन्होंने बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की ओर से ‘खेला होबे’ का नारा दिया था।
सीबीआई दो बार कर चुकी थी समन
सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि टीम गुरुवार तड़के TMC के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल के घर पहुंची। यहां करीब एक घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। मंडल को हेल्थ चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
इससे पहले जांच एजेंसी ने पिछले कुछ दिनों में TMC नेता को दो बार पूछताछ के लिए बुलाया था। सीबीआई ने मंडल को 5 अगस्त और 8 अगस्त को कोलकाता के निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था, लेकिन वह खराब सेहत का हवाला देते हुए पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे।