विद्या बालन की दो टूक- दुख है कि ‘मिशन मंगल’ में 5 एक्‍ट्रेस, पर इसे अक्षय कुमार की मूवी बताया गया

बॉलीवुड में बहुत सी एक्ट्रेस को यह शिकायत रही है कि यहां फिल्में पुरुष प्रधान होती हैं। हालांकि कई एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जिन्होंने महिला प्रधान फिल्मों में काम किया है। ऐसी एक्ट्रेसेस में विद्या बालन भी शामिल हैं। विद्या का कहना है कि महिला प्रधान फिल्में अच्छी चल रही हैं और लोगों को पसंद आ रही हैं। विद्या ने यह बात महिलाओं पर आधारित एक कार्यक्रम के दौरान कहीं।

‘गंगूबाई काठियावाड़ी में कौन हीरो था?’
इस बातचीत में विद्या ने कहा कि उनकी फिल्म ‘मिशन मंगल’ का पूरा क्रेडिट अक्षय कुमार को दिया गया था जबकि फिल्म में 5 महिलाएं महत्वपूर्ण किरदार में थीं। विद्या ने कहा, ‘कोरोना आने के बाद लोगों को यह कहने का बहाना मिल गया कि महिला प्रधान फिल्में नहीं चलती हैं। लेकिन इसका कारण यह है कि हमारे यह एक के बाद एक फिल्म लाई जाती है और आपके सो-कॉल्ड मेल हीरो फ्लॉप हो जाते हैं। लेकिन महिला प्रधान की फिल्मों की बात कौन करेगा। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में को पुरुष लीड रोल में नहीं था यह आलिया भट्ट की फिल्म थी। इस फिल्म ने कई पुरुष हीरो वाली फिल्मों से ज्यादा बढ़िया बिजनस किया था। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि इसके लिए कोई लॉजिक नहीं है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *