बिहार में महागठबंधन सरकार का शपथग्रहण समारोह कल
नीतीश कुमार ने इस्तीफ सौंपने के बाद राबड़ी देवी के पटना आवास पर बड़ी बैठक की है। इस बैठक में नीतीश ने 2017 में राष्टीय जनता दल के साथ गठबंधन तोड़ने को लेकर अफसोस जताया। सीएम नीतीश कुमार ने कुछ मिनट पहले ही राज्यपाल फग्गन सिंह कुलस्ते को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इस्तीफा सौंपने के बाद उन्होंने 160 विधायकों के समर्थन की जानकारी दी है। बिहार में जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन टूट गया है। जेडीयू की विधायक दल की बैठक में इसका फैसला लिया गया है। विधायक दल की बैठक में सीएम ने बीजेपी पर अपमानित करने और जेडीयू को खत्म करने की साजिश करने का आरोप लगाया। वहीं, राजद विधायक दल की बैठक में सीएम के रूप में नीतीश कुमार को समर्थन देने का फैसला किया गया है। सीएम नीतीश कुमार शाम 4 बजे राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह इस्तीफे की घोषणा कर सकते हैं।