इज़रायल ने शुरू की रफाह में सैन्य कार्रवाई, एयर फोर्स ने किए हवाई हमले
इज़रायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुआ युद्ध अभी भी जारी है। हमास ने इज़रायल पर रॉकेट अटैक्स के साथ ही घुसपैठ करते हुए भी हमले किए थे और करीब 1,200 लोगों को मार दिया था और 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। तभी से युद्ध की शुरुआत हो गई थी। ऐसे में इज़रायली सेना ने हमास से बदला लेने के लिए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। इज़रायली सेना गाज़ा समेत आसपास के अलग-अलग फिलिस्तीनी इलाकों में सैन्य कार्रवाई कर रही है और इस वजह से 32 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी हैं। हमास से जुड़े 6 हज़ार से ज़्यादा लोग भी इज़रायली सेना के हमलों में मारे गए हैं। इज़रायली सैन्य कार्रवाई से सिर्फ एक मुख्य फिलिस्तीनी शहर रफाह बचा हुआ था, पर अब इज़रायली सेना ने रफाह में भी सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है।