30 करोड़ के जहाज से झारखंड में अवैध खनन
झारखंड टेंडर घोटाला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ED की कार्रवाई में गुरुवार को एक बड़ा खुलासा हुआ है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी और उनके विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के पास से एक जहाज बरामद हुआ है, जिसका इस्तेमाल अवैध खनन में किया जाता था। इसकी कीमत लगभग 30 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
ED के मुताबिक मिश्रा के करीबियों के बैंक खातों में 36 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि मिली है। ED ने एक अंतर्देशीय पोत-एमवी इंफ्रा लिंक-111 को भी जब्त किया गया है। जांच एजेंसी ने 20 जुलाई को पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया था।
बिना परमिट के चल रहा था अंतर्देशीय पोत
ED का कहना है कि इस अंतर्देशीय पोत को साहिबगंज के सुकरगढ़ घाट से बिना किसी परमिट के अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। ED सूत्रों के अनुसार राजेश यादव उर्फ दाहू यादव के कथित निर्देश पर CM के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और अन्य की मिलीभगत से अवैध रूप से खनन किए गए पत्थर के चिप्स/पत्थरों के शिलाखंडों के परिवहन के लिए पोत का संचालन किया जा रहा था।