# Mor hareli गेंडी से चले, रईचूली झूले में झूला, गोमूत्र बेचा… हरेली के रंग में रंगे छत्तीसगढ़ सीएम की खूबसूरत तस्वीरें
छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संस्कृति और परम्परा को सहेजने के लिए प्रदेश सरकार ने अहम फैसला लिया। सरकार ने हरेली त्यौहार के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया। इस बीच हरेली त्योहार में सीएम भूपेश बघेल पूरे परिवार के साथ इसमें शामिल हुए।
सीएम ने गौमाता को चारा खिलाया
मुख्यमंत्री आवास पर भूपेश बघेल ने हरेली त्योहार पर कृषि यंत्रों की विधिवत पूजा अर्चना की। इस मौके पर गौमाता को सीएम ने चारा खिलाया।
गेंडी पर चले सीएम बघेल, लोक कलाकारों का बढ़ाया उत्साह
गौमाता को चारा खिलाने के साथ ही मुख्यमंत्री ने गेंडी पर भी चले और लोक कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। साथ ही हरेली पर्व की लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
खेती-किसानी से जुड़े औजारों की भी पूजा की
सीएम ने कहा कि हरेली छत्तीसगढ़ के जनजीवन में रचा-बसा है, ये खेती-किसानी से जुड़ा पहला त्यौहार है। इसमें अच्छी फसल की कामना के साथ खेती-किसानी से जुड़े औजारों की पूजा की जाती है।