नीरज, रोहित, एल्डोस वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में
ओलिंपिक चैंपियन जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और रोहित यादव ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इन दोनों के अलावा एल्डोस पाउल ने ट्रिपल जंप के मेडल राउंड में जगह बना ली है। यहां शुक्रवार को 3 भारतीय खिलाड़ियों ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था।
जेवलिन थ्रो इवेंट के क्वालिफायर में नीरज ने पहले ही थ्रो में 88.39 मीटर स्कोर करते हुए फाइनल में जगह बनाई। उनके बाद रोहित 80.42 मीटर के स्कोर के साथ क्वालिफिकेशन ग्रुप-2 में टॉप-11 में रहे। वहीं, एल्डोस ने ट्रिपल जंप क्वालिफिकेशन में टॉप-12 पोजिशन हासिल की।
नीरज और रोहित रविवार को फाइनल मुकाबले में मेडल के लिए जेवलिन थ्रो करेंगे। इन दोनों के इवेंट भारतीय समयानुसार 7:05 बजे होंगे। जबकि ट्रिपल जंप के फाइनल 6:30 बजे से होंगे।
पिछली बार चोट के कारण नहीं खेल सके थे नीरज
24 साल के भारतीय स्टार पिछले सीजन में कोहनी की सर्जरी के कारण नहीं उतरे थे। साथ ही 2017 के सीजन में वे फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके थे। उन्होंने 82.26 मीटर का स्कोर किया था।