ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी अगला प्रधानमंत्री किसे बनाएगी: रेस में 6 नाम
ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद ने मंगलवार देर रात इस्तीफा दे दिया। दोनों मंत्रियों ने जॉनसन की काबिलियत और सरकार के काम करने के तरीकों पर गंभीर सवाल उठाए।
सुनक और साजिद के बाद बुधवार को चिल्ड्रन एंड फैमिली मिनिस्टर विल क्विंस और पार्लियामेंट प्राइवेट सेक्रेटरी लॉरा ट्रॉट ने भी रिजाइन कर दिया। इन इस्तीफों के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर भी कुर्सी छोड़ने का दबाव बढ़ गया है।
कोरोना के दौर में पार्टी करने वाले जॉनसन को पिछले महीने अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ा था। बहरहाल, अब सवाल यह उठ रहा है कि अगर जॉनसन इस्तीफा देते हैं तो उनकी कंजर्वेटिव पार्टी अगला प्रधानमंत्री किसे बनाएगी। रेस में 6 नाम हैं। सबसे आगे भारतीय मूल के ऋषि सुनक माने जा रहे हैं।