लिंजी ने अपनी शादी की घोषणा की: ‘मैं दुनिया की सबसे खुशनसीब महिला हूं।
हॉलीवुड एक्ट्रेस लिंजी लोहान ने शादी कर ली है। सोशल मीडिया के जरिए लिंजी ने अपनी शादी की घोषणा की है। 36 साल की लिंजी ने सोशल मीडिया पर अपने मंगेतर बेडर शमस के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसके कैप्शन में उन्होंने शमस को अपना हसबैंड कहा है। इस तस्वीर के साथ ही लिंजी ने अपनी जिंदगी के नए सफर की घोषणा कर दी है।लिंजी ने बेडर के साथ एक स्वीट सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं दुनिया की सबसे खुशनसीब महिला हूं। तुम मुझे खोज लिया और तुम जानते थे कि मैं एक साथ प्यार और लगाव चाहती हूं। मैं हैरान हूं कि तुम मेरे पति हो। मेरी जिंदगी हो, मेरा सबकुछ हो। हर महिला को हर दिन ऐसा ही महसूस करना चाहिए।’