दीपिका पादुकोण की शूटिंग के बीच में बिगड़ी तबीयत
दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के लिए हैदराबाद में हैं। इस बीच खबरें सामने आ रही हैं कि दीपिका पादुकोण की सेट पर तबीयत अचानक खराब हो गई और उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूत्रों के अनुसार, अचानक हार्ट रेट बढ़ने के बाद ऐक्ट्रेस अस्वस्थ महसूस कर रही थी और इसके बाद उन्हें तुरंत शहर के कामिनेनी अस्पताल ले जाया गया। दीपिका पादुकोण को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। इलाज के तुरंत बाद, दीपिका अमिताभ बच्चन के साथ शूटिंग के लिए सेट पर लौट आईं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Project K फिल्म की शूटिंग करने के दौरान सेट पर अचानक दीपिका पादुकोण की तबीयत खराब होने लगी। वह काफी बैचेनी महसूस कर रही थीं और इसके बाद उन्हें हैदराबाद के कामिनैनी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Hospitalised) के तमाम टेस्ट व जांच की। यहां बताया गया कि ऐक्ट्रेस की हार्ट रेट बढ़ गई थीं। उन्हें तुरंत जरूरी इलाज दिया गया और जब दीपिका थोड़ा सहज महसूस करने लगी तो उन्हें छुट्टी दे दी गई।
अब दीपिका बेहतर हैं
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि दीपिका पादुकोण दोबारा सेट पर लौट आईं तो कुछ सूत्रों का कहना है कि दीपिका पादुकोण तबीयत ठीक न होने के चलते मुंबई लौट सकती हैं। हालांकि हैदराबाद में दीपिका पादुकोण के पिता का घर भी है। बताया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण अब पहले से ठीक हैं।