फीचर्डमनोरंजन

Box Office पर अक्षय कुमार की Samrat Prithviraj की टांय-टांय फिस्स

अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, संजय दत्त और सोनू सूद की ‘सम्राट पृथ्वीराज’ 3 जून 2022 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। बीते 9 दिनों में इस 200 करोड़ में बनी फिल्म ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है। लगातार ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल करना पड़ रहा है। ‘सम्राट पृथ्वीराज’ अब तक 60 करोड़ रुपये भी कलेक्ट करने में नाकामयाब रही है। लगातार खबरें आ रही हैं कि कई थिएटर्स में ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का एक भी टिकट नहीं बिके और इसी वजह से शोज कैंसिल करने पड़ रहे हैं। आइए आपको बतातें हैं ‘सम्राट पृथ्वीराज’ ने बॉक्स ऑफिस पर नौंवे दिन कितने करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

शनिवार, 11 जून 2022 की शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक अक्षय कुमार की ‘सम्राट पृथ्वीराज’ ने 9वें दिन 2.30 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। ये आंकड़ा शुक्रवार के मुताबिक 25 फीसदी अधिक है। माना जा रहा है कि ‘सम्राट पृथ्वीराज’ वीकेंड यानी दूसरे रविवार को इससे बेहतर परफॉर्म कर सकती है और करीब 3 करोड़ रुपये जुटा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *