नॉर्थ और साउथ सिनेमा डिबेट पर रोहित शेट्टी का रिएक्शन, बोले- बॉलीवुड कभी खत्म नहीं होगा

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और साउथ इंडस्ट्री के बीच चल रहे विवादों को लेकर हाल ही में रोहित शेट्‌टी ने रिएक्ट किया है। रोहित ने एक इवेंट के दौरान कहा साउथ इंडस्ट्री की बढ़ती पॉपुलैरिटी को बॉलीवुड के अंत के रूप में नहीं देखना चाहिए। फिल्ममेकर ने कहा नॉर्थ और साउथ सिनेमा दोनों ही अच्छा कर सकती हैं, क्योंकि दोनों के बीच में कोई कॉम्पिटिशन नहीं है।

बॉलीवुड कभी खत्म नहीं होगा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, “‘बॉलीवुड खत्म’ जैसा ट्रेंड कभी नहीं आएगा। 80 के दशक में जब VCRs मार्केट में आए थे, उस वक्त लोगों ने कहा था कि थिएटर बंद हो जाएंगे और बॉलीवुड लगभग खत्म हो चुका है। फिर अब हाल ही में जब OTT के आने से बहुत लोगों ने कहा था कि बॉलीवुड खत्म हो जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इसलिए बॉलीवुड कभी खत्म नहीं होगा।

80 के दशक से साउथ फिल्मों का रीमेक बन रहा है
रोहित ने आगे साउथ इंडियन फिल्मों के हिंदी रीमेक के बारे में बात की। फिल्ममेकर ने कहा, “जब आप इतिहास चैक करोगे, तब आपको पता चलेगा की साउथ सिनेमा 50 और 60 के दशक से चलता आ रहा है। शशी कपूर की फिल्म ‘प्यार किए जा’ साउथ फिल्म की हिंदी रीमेक थी। 80 के दशक में जब अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना पीक पर थे, उस वक्त एक नए लड़के ने बॉलीवुड में एंट्री मारी थी। और वो थे कमल हासन सर, जिन्होंने ‘एक दूजे के लिए’ फिल्म में काम किया था और फिल्म हिट साबित हुई थी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *