IPL 2022 का चैंपियन कौन? राजस्थान और गुजरात में महामुकाबला आज
लगभग दो महीने चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच अब आखिरी चरम पर है। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में करीब सवा लाख दर्शकों के बीच कुछ ही घंटों बाद टूर्नामेंट के 2022 सत्र का खिताबी मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। राजस्थान पहले सीजन की विजेता है, जबकि गुजरात की टीम पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। इन्हीं दोनों टीमों के बीच IPL 2022 का क्वॉलिफायर-1 भी खेला गया था, जहां हार्दिक पंड्या की टीम बीस साबित हुई थी। आज संजू सैमसन के पास उस हार का बदला लेने का मौका भी है। यह मैच रात 8 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस का समय 7:30 बजे है।
IPL को मिलेगा नया चैंपियन या राजस्थान मारेगा मैदान (GT vs RR Who Will Win?)
राजस्थान की की टीम दूसरी बार फाइनल में पहुंची है जबकि गुजरात अपने डेब्यू सीजन में ही फाइनल में पहुंच गई है। इस लीग में अभी तक सिर्फ पांच टीमों के सिर ही सजा है चैंपियन का ताज। अगर गुजरात टाइटंस ने इस बार फाइनल जीता तो वह इस लीग की छठी चैंपियन टीम होगी। वहीं राजस्थान ने बाजी मारी तो वह एक से ज्यादा बार ट्रोफी जीतने वाली चौथी टीम होगी। करीब सवा लाख दर्शक इस फाइनल को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद होंगे। इससे पहले किसी आईपीएल फाइनल को इतने दर्शक नहीं मिले हैं।