क्वालीफायर वन में गुजरात के सामने राजस्थान:जीतने वाली टीम 29 मई को फाइनल खेलेगी
आज शाम कोलकाता के ईडन गार्डन में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2022 का पहला क्वालीफायर खेला जाएगा। GT ने 14 में से 10 मैच जीते। टीम +0.316 के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रही। RR ने 14 में 9 मुकाबले जीते और वह पॉइंट्स टेबल में +0.298 के रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर रही।
गुजरात की टीम अपना पिछला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स के हाथों हार गई थी, जबकि राजस्थान चेन्नई को हराकर क्वालीफायर खेलने उतरेगी।
हार्दिक से गुजरात को ऑलराउंड प्रदर्शन की आस
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने प्लेऑफ में पहुंचने के बाद तैयारी आजमाने की खातिर कुछ मुकाबलों में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, टीम उन मुकाबलों जीत नहीं सकी।
ऐसे में अगर प्लेऑफ के दौरान गुजरात को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ती है, तो उसके लिए परिस्थिति मुश्किल हो सकती है। गुजरात के बल्लेबाज बोर्ड पर इतने रन नहीं टांग पा रहे, जितने रन गेंदबाजों के द्वारा दूसरी पारी में बॉलिंग करते हुए डिफेंड कर लिए जाएं।
हार्दिक का फॉर्म भी सीजन के दूसरे फेज में उतना बेहतर नजर नहीं आ रहा है। अगर गुजरात को पहले सीजन में पहली बार फाइनल खेलना है, तो हार्दिक पंड्या का बेहतर प्रदर्शन करना अनिवार्य होगा।