आज खुल रहा है एथर इंडस्ट्रीज का आईपीओ
खास तरह के केमिकल बनाने वाली कंपनी एथर इंडस्ट्रीज (Aether Industries IPO) का 808 करोड़ रुपये का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस इश्यू पर 26 मई तक बोली लगाई जा सकती है। इसमें 627 करोड़ रुपये के ताजा शेयर जारी किए जाएंगे जबकि ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए प्रमोटर पूर्णिमा अश्विन देसाई 28.2 लाख शेयरों की बिक्री करेंगी। ओएफएस के जरिए 181.04 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है। कंपनी ने इश्यू प्राइस 610-642 रुपये प्रति शेयर तय किया है। जानकारों के मुताबिक एथर इंडस्ट्रीज के शेयर 21 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।
मार्केट की हालत देखते हुए कई आईपीओ ने अपना आकार घटाया है। एथर इंडस्ट्रीज ने भी ऐसा ही किया है। कंपनी पहले 757 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी करने वाली थी लेकिन अब इसका आकार घटाकर 627 करोड़ रुपये कर दिया गया है। इस आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व है। वहीं 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टिट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और 15 फीसदी हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रखा गया है।