वाराणसी कोर्ट ने अजय कुमार मिश्रा को हटाया
वाराणसी जिला अदालत ने कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को हटा दिया है। उन पर आरोप था कि वे जानकारी बाहर लीक कर रहे हैं। कोर्ट ने इसे गंभीरता से लेते हुए अजय कुमार मिश्रा को हटा दिया गया है। यह आरोप विशेष कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने लगाया। अब कल रिपोर्ट पर सुनवाई होगी।
प्राइवेट फोटोग्राफर रखने और मीडिया में सूचना लीक करने की शिकायत खुद कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने दूसरे कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्र के खिलाफ की थी। कोर्ट ने इसे गंभीर माना और अजय मिश्र को हटाया। कल दो मुद्दों पर सुनवाई होनी है। इनमें पहला है, सील की हुई जगह पर नमाज़ियों के लिए पाने के पाइप दूसरी जगह लगाए जाएं ताकि वजू हो सके। इसके अलावा तालाब में मछलियों को जिंदा रखने और नमाज़ियों के लिए शौचालय का इंतज़ाम पर बुधवार को कोर्ट सुनवाई करेगी।
नंदी के सामने बनी दीवार तोड़ने पर भी कल सुनवाई
महिला वादियों की ओर से कहा गया कि वर्तमान में काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित बड़ी नंदी के ठीक सामने बनी दीवार को तोड़ कर आने-जाने का रास्ता और जहां शिवलिंग मिला है उस जगह पूजा की इजाजत मिले। इस पर भी 18 मई यानि बुधवार को सुनवाई होगी।
हजारों तस्वीरें साक्ष्य के तौर पर जुटाई गईं
ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में तीन दिनों तक हुई सर्वे की रिपोर्ट आज वाराणसी जिला अदालत को सौंपी जानी थी। 3 दिनों के दौरान हजारों तस्वीरें और वीडियोग्राफ साक्ष्य के तौर पर जुटाए गए हैं। एडवोकेट कमिश्नर रिपोर्ट सौंपने के लिए मंगलवार को कोर्ट में पहुंचे। हालांकि सहायक आयुक्त ने सुबह ही स्पष्ट कर दिया था कि रिपोर्ट अभी तैयार नहीं है और इसके लिए कुछ दिन का समय मांगा गया। सरकारी वकील ने इस दौरान एक और कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति की मांग की है। कोर्ट इस पर 4 बजे फैसला सुनाएगा।