प्रियंका चोपड़ा के न्यूयॉर्क रेस्टोरेंट पहुंचे कटरीना कैफ और विक्की कौशल
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विक्की कौशल इस समय न्यू यॉर्क में छुट्टियां मना रहे हैं। हाल ही में कटरीना ने सोशल मीडिया पर वहां की कुछ फोटोज शेयर कीं, जिसमें वो विक्की के साथ न्यू यॉर्क में प्रियंका चोपड़ा के रेस्टोरेंट सोना में नजर आ रही हैं। फोटोज देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां पर उनका ग्रैंड वेलकम किया गया। फोटोज के जरिए कटरीना ने दिखाया कि वहां उनका किस तरह स्वागत किया गया।
कटरीना ने शेयर की प्रियंका के रेस्टोरेंट की फोटो
कटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर मनीष गोयल और पति विक्की कौशल के साथ एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो में तीनों सोना रेस्टोरेंट के अंदर खड़े हैं। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “घर से दूर, दूसरा घर। प्रियंका आप जो भी करती हो, कमाल का करती हो।” साथ ही उन्होंने प्रियंका को टैग भी किया।
वहीं कटरीना और विक्की के सोना रेस्टोरेंट जाने से प्रियंका भी काफी खुश हैं। उन्होंने कटरीना के पोस्ट को री-शेयर करते हुए लिखा, “लव यू। मैं बहुत खुश हूं कि तुम लोग वहां जा पाए। सोना हमेशा आपका स्वागत करता रहेगा। घर से दूर, दूसरा घर।” बता दें प्रियंका ने पिछले साल इस रेस्टोरेंट की शुरूआत की थी। तब से सोना में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स आ चुके हैं।