महाराष्ट्र, झारखंड के साथ-साथ 50 सीटों पर उपचुनाव के लिए अभी करना होगा इंतजार
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। शुक्रवार को चुनाव आयोग ने दोनों राज्यों में चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर दी। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद पहला विधानसभा चुनाव है, ऐसे में चुनाव आयोग ने खास तैयारी की है। यहां तीन चरणों में चुनाव होंगे। वहीं हरियाणा में एक ही फेज में वोटिंग होगी। दोनों राज्यों के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे। चुनाव आयोग ने जैसे ही दो राज्यों ने इलेक्शन शेड्यूल घोषित किया तो सवाल उठे कि महाराष्ट्र और झारखंड में भी चुनाव होने हैं फिर वहां तारीखों का ऐलान क्यों नहीं किया गया। इसके अलावा देशभर की 50 सीटों पर उपचुनाव भी कराए जाने हैं। जानिए महाराष्ट्र-झारखंड को लेकर चुनाव आयोग ने जवाब दिया है।