आखिरी दिन Delhivery IPO में खाली रह गया खुदरा निवेशकों का हिस्सा
लॉजिस्टिक्स स्टार्टअप डेल्हीवरी के आईपीओ में पैसा लगाने का आज आखिरी दिन था। 5,235 करोड़ रुपये के इस साल के दूसरे सबसे बड़े आईपीओ को बाजार में मंदी के चलते खुदरा निवेशकों से अच्छा समर्थन नहीं मिला। हालांकि, योग्य संस्थागत खरीदारों के भारी समर्थन के चलते यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन कुल 1.63 गुना सब्सक्राइब हुआ है। डेल्हीवरी आईपीओ के क्यूआईबी हिस्से को 2.66 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। वहीं, इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों का हिस्सा 26 फीसद ही भर पाया है। दूसरी तरफ वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स के आईपीओ (Venus Pipes and Tubes IPO) को निवेशकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। यह आईपीओ कुल 16.3 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इस आईपीओ में भी आज सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन था।
डेल्हीवरी आईपीओ में खाली रह गया खुदरा निवेशकों का हिस्सा
डेल्हीवरी के आईपीओ में खुदरा निवेशकों का हिस्सा खाली ही रह गया है। आईपीओ में खुदरा निवेशकों का हिस्सा आखिरी दिन तक केवल 26 फीसद ही भर पाया। शेयर बाजार में गिरावट के रुख के चलते खुदरा निवेशक इस आईपीओ से बचते दिखाई दिए। वहीं, योग्य संस्थागत खरीदारों से आईपीओ को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली। आईपीओ में इन निवेशकों का हिस्सा 2.66 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इस हिस्से में 4,385 करोड़ बोलियां प्राप्त हुई हैं। इसके अलावा क्यूआईबी ने एंकर बुक के जरिए भी 2,346 करोड़ रुपये का निवेश किया है। अन्य निवेशकों की कैटेगरी की बात करें, तो उच्च-नेटवर्थ वाले व्यक्तियों (HNI) का हिस्से को 56 फीसद सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ है। बता दें कि अंडरसब्सक्राइब्ड शेयर क्यूआईबी को अलॉट किये जाएंगे।