पुलिस अटैक पर सर्वदलीय मीटिंग की मांग

पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर भी विरोधी दल सियासत नहीं छोड़ रहे। पंजाब विधानसभा में विपक्षी दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि CM भगवंत मान को तुरंत सर्वदलीय मीटिंग बुलानी चाहिए। इसमें हमें बताना चाहिए कि पंजाब में शांति और सुरक्षा की स्थिति को कायम रखने के लिए पंजाब सरकार क्या कदम उठा रही है?। उन्होंने कहा कि राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की बिगड़ती स्थिति खतरनाक है। उन्होंने कहा कि बड़ी मेहनत से पंजाब में आई शांति को फिर से बिगाड़ने की कोशिश को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। हमलावरों की गिरफ्तारी में देरी की वजह से विरोधियों को अब मान सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल रहा है।

कैप्टन बोले- वही हुआ, जिसका डर था
पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह पहले से चेतावनी देते रहे हैं कि सीमा पार बैठे भारत विरोधी पंजाब में गड़बड़ी कर सकते हैं। वह लगातार ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियार भेज रहे हैं। उनके कुर्सी से हटने के बाद चन्नी सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने नए सीएम भगवंत मान को कहा कि इसे गंभीरता से लेकर कदम उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *