पंजशीर में अहमद मसूद समर्थकों के भीषण हमले से घबराया तालिबान

अफगानिस्‍तान की पंजशीर घाटी में एक बार फिर से भीषण जंग छिड़ गई है। ताजिक नेता अहमद मसूद के समर्थकों ने तालिबान के दर्जनों आतंकियों को मार गिराने और तीन बड़े जिलों पर कब्‍जा करने का दावा किया है। पंजशीर के शेर कहे जाने वाले अहमद मसूद के नैशनल रजिस्‍टेंस फ्रंट (NRF) ने तालिबान को अब उसी की भाषा में गुरिल्‍ला हमले से जवाब देना शुरू किया है। इससे घबराए तालिबान ने हजारों की तादाद में सैनिक और भारी हथियार पंजशीर की घाटी में भेजे हैं।

अफगानिस्‍तान के चर्चित पत्रकार बिलाल सरवरी ने तालिबान की ओर से बनाए गए वीडियो को ट्वीट करके बताया कि बड़ी संख्‍या में तालिबानी सैनिक पंजशीर घाटी में जमा हो गए हैं। उनके साथ टैंक और कई अन्‍य हथियारबंद वाहन दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले तालिबान के प्रवक्‍ता जबीउल्‍ला ने दावा किया था कि पंजशीर घाटी में कोई सैन्‍य कार्रवाई नहीं चल रही है। इस बीच तालिबान पर पंजशीर में आम नागरिकों को निशाना बनाने के भी आरोप लगाए जा रहे हैं। तालिबान पर कई आम नागरिकों को बंधक बनाए जाने के भी आरोप लगे हैं।

तालिबान ने विद्रोह को कुचलने के लिए सैनिकों को पंजशीर भेजा
एनआरएफ के प्रवक्‍ता अली नजारी ने कहा कि उनके संगठन ने पंजशीर घाटी में गुरिल्‍ला जंग छेड़ी है। अगस्‍त महीने में तालिबान के सत्‍ता में आने के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है जब आतंकी संगठन के खिलाफ समन्वित तरीके से हमले हो रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि ये हमले ताजिक नेता अहमद मसूद के आदेश पर किए जा रहे हैं। नजारी ने कहा कि 12 प्रांतों में मसूद का प्रभाव जारी रहेगा। एनआरएफ के एक अन्‍य प्रवक्‍ता सेबघतुल्‍ला अहमदी ने दावा किया है कि 22 तालिबानी आतंकी लड़ाई में मारे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *