4 साल में शुरू की एक्टिंग लेकिन पिता के कहने पर 9 साल रहे फिल्मों से दूर

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे कामयाब एक्टर में से एक महेश बाबू अपने बयान के चलते सुर्खियों में आ गए हैं। किच्चा सुदीप और अजय देवगन से शुरू हुई बॉलीवुड वर्सेस साउथ की बहस में अब महेश ने कहा है कि बॉलीवुड वाले उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकते हैं। मेजर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में महेश ने कहा, ऐसा नहीं है कि मुझे ऑफर्स नहीं मिले, लेकिन मुझे लगता है कि वो लोग मुझे अफोर्ड नहीं कर सकते। मैं हिंदी में काम करके अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता, जो मुझे अफोर्ड ही नहीं कर सकते हैं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर दिया महेश का ये बयान बहस की आग में घी जैसा साबित हो रहा है।

ये वही महेश हैं जिनकी पत्नी नमृता शिरोडकर बॉलीवुड फिल्मों से देशभर में पहचान हासिल कर चुकी हैं। वहीं पिछले कुछ सालों से महेश के बॉलीवुड डेब्यू की खबरें भी सुर्खियों में रहती हैं। महेश फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े खानदान से ताल्लुक रखते हैं, जिसके चलते उन्होंने महज 4 साल की उम्र में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी। आज महेश साउथ इंडस्ट्री के सबसे कामयाब और पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। आइए जानते हैं कैसा है महेश बाबू का फिल्मी करियर-

तेलुगू एक्टर कृष्णा के बेटे हैं महेश बाबू

महेश बाबू का जन्म 9 अगस्त 1975 में तेलुगू एक्टर घटामानेनी सिवा रामा कृष्णा के घर चेन्नई में हुआ था। फिल्मी खानदान से होने पर महेश को महज 4 साल की उम्र में नीड़ा फिल्म में काम करने का मौका मिला। दरअसल महेश अपने पिता के साथ नीड़ा फिल्म के सेट पर पहुंचे थे, लेकिन जब डायरेक्टर दसारी नारायण राव ने उन्हें देखा तो उन्हें फिल्म में हिस्सा दे दिया। इसके बाद महेश शंखारवम, बजार राउडी, मुग्गुरु कोडुकुलु, गुड़ाचारी जैसी फिल्मों भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *