आखिरी ओवर में मुंबई ने गुजरात को कैसे पिलाया पानी

नई दिल्ली: सीजन की सबसे सफल टीम गुजरात टाइटंस को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। ऋद्धिमान साहा और शुभमान गिल की शतकीय साझेदारी गुजरात के काम न आई। मुंबई इंडियंस ने लगातार दूसरी जीत दर्ज करके गुजरात का रास्ता रोक दिया। गुजरात ने लगातार दो मैच समेत सीजन का कुल तीसरा मैच गंवाया। आखिरी गेंद तक रोमांचक मैच में मुंबई ने गुजरात को पांच रन से हराया। इनिंग्स के आखिरी ओवर में गुजरात को 9 रन चाहिए थे। क्रीज पर डेविड मिलर और राहुल तेवतिया था लेकिन इस बार इनका जादू नहीं चला। तेवतिया रन आउट हो गए जबकि डेनियल सैम्स ने सटीक गेंदबाजी करते हुए केवल तीन रन दिए। गुजरात टाइटंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी और 5 रन से मैच हार गई। 21 गेंद में 44 रन बनाने वाले टिम डेविड को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। आइए आपको मैच के आखिरी ओवर के रोमांच से बॉल-दर-बॉल रूबरू कराते हैं।

6 गेंद में 9 रन चाहिए थे, फिर कहां बिगड़ा गुजरात का गेम?
रोहित शर्मा ने 20वें ओवर के लिए डेनियल सैम्‍स को गेंद थमाई। सैम्‍स वही गेंदबाज हैं जिनके ओवर में पिछले महीने कोलकाता नाइट राडइर्स (KKR) के कप्‍तान पैट कमिंस ने 35 रन कूट दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *