फीचर्डव्यापार

क्या टाटा को पछाड़कर अव्वल बनने वाले हैं अंबानी?

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और रतन टाटा (Ratan Tata) के टाटा ग्रुप के बीच एक तगड़ा कॉम्पिटीशन चल रहा है। कॉम्पिटीशन, रेवेन्यू के मामले में एक दूसरे को पीछे छोड़ने का। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के जारी हुए शुद्ध लाभ और रेवेन्यू के परिणामों से तो ऐसा ही लगता है। शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चौथी तिमाही परिणाम घोषित हुए। इस दौरान यह भी सामने आया कि कंपनी का रेवेन्यु पूरे वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान बढ़कर 100 अरब डॉलर के मार्क को पार कर गया है। वहीं टाटा ग्रुप ने पिछले साल ही इस मार्क को क्रॉस कर लिया था।

तेल से लेकर दूरसंचार क्षेत्र तक में कारोबार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की कुल आय पूरे वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान बढ़कर 7.92 लाख करोड़ रुपये (104.6 अरब डॉलर) हो गई। वहीं शुद्ध लाभ बढ़कर 60,705 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जबकि नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक बनाने वाले टाटा ग्रुप की सभी कंपनियों का रेवेन्यु कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2020-21 में 103 अरब डॉलर (7.7 लाख करोड़ रुपये) के मार्क को क्रॉस कर गया था। वित्त वर्ष 2021-22 में टाटा ग्रुप की आय कितनी रही, यह सामने आना अभी बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *