दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार के बाद बिफरे SRH के कप्तान केन विलियमसन
मुंबई: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हाथों आईपीएल के मैच में 21 रन से मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि एक ईकाई के रूप में उनकी टीम दबाव में थी और बाकी के मैचों में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अतिरिक्त प्रयास करने होंगे । जीत के लिये 208 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स आठ विकेट पर 186 रन ही बना सके ।
विलियमसन ने मैच के बाद कहा ,‘उन्होंने उम्दा बल्लेबाजी की। मैदान छोटा था और ओस भी थी। अगर हमारे पास विकेट बचे होते तो हालात कुछ और होते। हमने उन्हें दबाव बनाने का मौका दिया ।’
उन्होंने कहा ,‘एक टीम के रूप में हम पर दबाव बन गया था। अभी कुछ मैच बाकी हैं और हमें गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। बड़ी साझेदारियां बनानी होंगी ।’