उड़िया इंडस्ट्री के फेमस सिंगर प्रफुल्ल कर का हार्टअटैक से हुआ निधन
उड़िया इंडस्ट्री के फेमस सिंगर, लेखक और म्यूजिक डायरेक्टर पद्म श्री प्रफुल्ल कर का रविवार रात भुवनेश्वर में 83 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनकी मृत्यु हार्टअटैक से हुई है। साथ ही सिंगर काफी समय से ओल्ड-एज रिलेटेड हेल्थ इश्यू से जूझ रहे थे। उनके निधन पर पीएम मोदी ने शोक जताया है।
पीएम मोदी ने जाहिर किया शोक
पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए कहा कि उड़िया म्यूजिक और कल्चर में उनका योगदान के लिए लोग उन्हें हमेशा याद रखेंगे। “श्री प्रफुल्ल कर जी के निधन से बहुत दुखी हूं। उन्हें हमेशा ही उड़िया संस्कृति और संगीत में अहम योगदान के लिए याद किया जाएगा। वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उनकी क्रिएटिविटी उनके काम में झलकती थी। उनके परिवार और फैंस के प्रति मेरी संवेदनाएं।”
चीफ मिनिस्टर ने किया ट्वीट
उड़ीसा के चीफ मिनिस्टर नवीन पटनायक ने सिंगर के निधन पर शोक जाहिर करते हुए लिखा, “मैं फेमस म्यूजिशियन प्रफुल्ल कर के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। उनका निधन से उड़िया इंडस्ट्री में एक कारवां का अंत हो गया। उनकी सबसे अलग म्यूजिकल स्टाइल हमेशा लोगों के दिल में जिंदा रहेगी। मैं उनकी फैमिली के लिए संवेदनांए व्यक्त करता हूं।”