अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर बचाई इमरान खान की इज्जत
इस्लामाबाद : पाकिस्तान में इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया। पाकिस्तान नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी (Deputy Speaker Qasim khan suri) ने संविधान के आर्टिकल 5 का हवाला देते हुए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया। कासिम खान सूरी 15 अगस्त 2018 को इस्लामिक गणराज्य पाकिस्तान की 15वीं नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर चुने गए थे। कासिम पाकिस्तान तहरीक इंसाफ (PTI) पार्टी के सदस्य हैं। सूरी ब्लूचिस्तान के क्वेटा से नेशनल असेंबली के सदस्य हैं।
1996 में तहरीक-ए-इंसाफ से जुड़े थे
कासिम खान सूरी ने बलूचिस्तान प्रांत में पाकिस्तान तहरीक इंसाफ पार्टी की नींव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। कासिम खान सूरी ने 1996 से पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) से सक्रिय सदस्य के रूप में जुड़े हुए हैं। 2007 में पार्टी में उन्हें पहली बार पद दिया गया। कासिम खान सूरी को लगातार दो बार पीटीआई बलूचिस्तान के राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने वाले एकमात्र सदस्य रहे हैं। वह, पहली बार 2009 में और दूसरी बार 2013 में पीटीआई की तरफ आंतरिक चुनाव में निर्वाचित हुए। वह प्रांतीय स्तर पर सबसे लंबे समय तक राष्ट्रपति पद पर रहने वाले व्यक्ति हैं।
एक दिन में 21 बिल किए थे पारित, विपक्ष ने जताया था विरोध
कासिम खान सूरी पिछले साल जून में एक ही दिन में 21 बिल पारित करने को लेकर चर्चा में आए थे। इससे नाराज होकर विपक्षी पार्टियों ने एकजुट होते हुए कासिम सूरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। विपक्षी पार्टियों की मांग थी कि कासिम सूरी को तुरंत प्रभाव से उनके पद से हटाया जाए। विपक्ष का आरोप था कि सभी कानूनों को गलत तरीके से पास करवाया गया।