तीसरे वीकेंड में ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने लगाई छलांग
विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी ‘द कश्मीर फाइल्स‘ ने अपने तीसरे वीकेंड में छलांग लगाई है। हालांकि, दूसरे वीकेंड के मुकाबले तीसरे वीकेंड की कमाई घटी है, लेकिन जिस तरह से दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखी गई, उस लिहाज से तीसरा वीकेंड फिल्म के लिए बढ़िया रहा है। खासकर तब जब टिकट खिड़की पर सामने एसएस राजामौली की RRR है। इस फिल्म ने शनिवार को जहां 7.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं रविवार को फिल्म की कमाई बढ़ाई 8.75 करोड़ रुपये हो गई है। इस तरह फिल्म ने अब तक 17 दिनों में कुल 226.57 करोड़ रुपये का बिजनस कर लिया है। दूसरे वीकेंड के मुकाबले कश्मीरी पंडितों के दर्द पर बनी इस फिल्म की कमाई में 70 फीसदी की गिरावट आई है। लेकिन जिस तरह से फिल्म अभी भी भीड़ जुटा रही है, जाहिर है कि इसमें अभी भी जान बाकी है।
तीसरे वीकेंड में हुई 20.75 करोड़ की कमाई
तीसरे वीकेंड में ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 20.75 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। इनमें सबसे ज्यादा कमाई दिल्ली-एनसीआर से हुई है। रितिक रोशन की ‘वॉर’, आमिर खान की पीके और रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की ‘पद्मावत’ के बाद इन सर्किट्स से यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।