पंजाब से राज्यसभा में AAP के 5 चेहरे:33 साल के राघव सबसे कम उम्र के मेंबर
पंजाब से राज्यसभा के लिए आम आदमी पार्टी ने 5 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इनमें जालंधर के रहने वाले क्रिकेटर हरभजन सिंह, फगवाड़ा स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) के वाइस चांसलर अशोक मित्तल, पार्टी के पंजाब सह इंचार्ज राघव चड्ढा, लुधियाना से इंडस्ट्रियलिस्ट संजीव अरोड़ा और दिल्ली IIT के प्रोफेसर डॉ. संदीप पाठक का नाम शामिल है।
33 साल के राघव चड्ढा का राज्यसभा मेंबर बनना तय ही है। अगर ऐसा होता है तो वे देश के सबसे कम उम्र के राज्यसभा मेंबर होंगे। उधर, पाठक को दिल्ली में 2020 और फिर पंजाब में 2022 के चुनाव में पर्दे के पीछे रहकर अहम भूमिका निभाने का इनाम दिया गया है। अरविंद केजरीवाल ने भी संदीप पाठक के काम की तारीफ की थी।
वहीं, AAP के उम्मीदवारों के नाम सामने आते ही राजनीतिक घमासान मच गया। विरोधी दलों ने सवाल उठाए कि पंजाब से पंजाबियों की जगह गैर पंजाबियों को राज्यसभा में क्यों भेजा जा रहा है?। इससे पंजाबियों के हक छीने जा रहे हैं।
गैर पंजाबी और बिजनेसमैन राज्यसभा भेजे : खैहरा
आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों के नाम सामने आते ही विरोधी दलों ने जमकर विरोध किया। कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा ने कहा कि गैर पंजाबी और बिजनेसमैनों को राज्यसभा में भेजने की जगह CM भगवंत मान को अपना कमिटमेंट निभाना चाहिए था। उन्हें पुलिस प्रताड़ना की शिकार और मानवाधिकार की माहिर बीबी परमजीत खालड़ा को राज्यसभा भेजना चाहिए था। मान ने खुद भी इसकी वकालत की थी।