शहीद पति के नक्शे कदम पर यूक्रेन की पूर्व सांसद:कीव में मिसाइल से रूसी टैंक उड़ा रहीं तेत्याना
रूस के सामने सैन्य ताकत में मामूली हैसियत रखने वाला यूक्रेन 27 दिन बाद भी जंग के मैदान में मजबूती से डटा हुआ है। एक्सपर्ट्स इसके लिए रूसी सेना के खिलाफ लड़ रही यूक्रेनी जनता के बुलंद हौसलों को कारण मानते हैं। ऐसे ही बुलंद हौसले वाली तेत्याना चोर्नोवोल भी हैं, जो यूक्रेनी राजधानी कीव पर कब्जे को लेकर चल रही भीषण लड़ाई में रूसी सेना के लिए सिरदर्द बनी हुई हैं।
लेफ्टिनेंट तेत्याना यूक्रेनी संसद की पूर्व मेंबर यानी सांसद हैं, लेकिन इस समय वे अजोव बटालियन के लड़ाकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर रोजाना फ्रंटलाइन ट्रेंचेज में एंटी-टैंक मिसाइल यूनिट संभालती हैं। साथ ही अपनी मिसाइलों से रोजाना रूस के कई टैंक ध्वस्त कर रही हैं।
2013 में खोले थे पूर्व राष्ट्रपति यानुकोविच के घोटाले
सांसद रहने के अलावा पेशे से इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट भी रह चुकी तेत्याना को यूक्रेन ही नहीं रूस की जनता भी जानती है। दरअसल उन्होंने साल 2013 में तब हंगामा मचा दिया था, जब रूस समर्थक यूक्रेनी राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच के घोटाले इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट के तौर पर दुनिया के सामने खोल दिए थे।