पनडुब्बी से परमाणु बम दागने वाली मिसाइल से डरा चीन
भारत ने 2 नवंबर 2022 को बंगाल की खाड़ी में एक इंटरसेप्टर मिसाइल की टेस्टिंग की। 11-12 नवंबर को लॉन्ग रेंज की बैलेस्टिक मिसाइल की टेस्टिंग की जानी थी। इसके लिए NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) भी जारी कर दिया गया यानी टेस्टिंग के दौरान नो-फ्लाई जोन की चेतावनी। यह पनडुब्बी से दागी जाने वाली बैलेस्टिक मिसाइल हैं जिसकी रेंज 3,200 किलोमीटर है यानी पूरा चीन जद में होगा।
इससे डरे चीन ने अपने मिसाइल ट्रैकिंग जहाज युआन वांग-6 को निगरानी के लिए हिंद महासागर क्षेत्र में दौड़ा दिया। अब एक्सपर्ट कह रहे हैं कि भारत को अपना मिसाइल टेस्ट रोकना पड़ सकता है। चीन ने ऐसा ही खुफिया जहाज 3 महीने पहले श्रीलंका के हंबनटोटा भेजा था। उस वक्त भी भारत ने विरोध किया था।