पिता का सपोर्ट:ड्रेसिंग सेंस पर ट्रोल हुईं अनन्या का किया चंकी पांडे ने बचाव

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी बेटी के ड्रेसिंग सेंस को लेकर हो रही आलोचनाओं का बचाव किया। चंकी ने कहा कि हमने उसे कभी नहीं बताया कि उसे क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वो अनन्या से कहते हैं कि अगर वो ट्रोल हो रही हैं तो कम से कम लोग उनकी चर्चा तो कर रहे हैं।

दरअसल हाल ही में अनन्या डायरेक्टर अपूर्व मेहता के 50वें बर्थडे की पार्टी में शामिल हुई थीं। इस दौरान अनन्या की ड्रेस ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थीं और वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं। पार्टी में अनन्या एक कोर्सेट बॉडीसूट के साथ एक बैक थाई-हाई स्लिट शीयर ड्रेस में नजर आई थीं। साथ ही लोगों ने अनन्या की तुलना उर्फी जावेद तक से कर डाली थी।

चंकी ने अनन्या को बताया समझदार

चंकी ने कहा, “एक पेरेंट्स के रूप में, हमने उसे कभी नहीं बताया कि उसे क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं। हमने अपनी दोनों बेटियों को काफी अच्छे से पाला है और वो बहुत समझदार हैं। अनन्या आज शो बिजनेस में हैं और उन्हें ग्लैमरस दिखने की जरूरत है।”

चंकी को अनन्या की ड्रेसिंग सेंस पर नहीं है कोई आपत्ति

चंकी ने आगे कहा, “मैं अपनी बेटियों के बारे में निश्चित रूप से जानता हूं कि उनमें एक निश्चित प्रकार की मासूमियत है। मुझे यकीन है कि वे कुछ भी पहन सकती हैं और बिना वल्गर दिखे उन्हें कैरी कर सकती हैं। आप जो पहन रहे हैं उस पर हंसना बहुत आम है। हमें इन बातों को तारीफ के तौर पर लेना चाहिए और अगर उसके पिता को कोई आपत्ति नहीं है, तो मुझे नहीं लगता कि किसी और को बुरा लगेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *