इजराइल में मिला कोरोना का नया वैरिएंट:ओमिक्रॉन के 2 सब वैरिएंट्स से मिलकर बना

चीन में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच अब इजराइल से चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि देश में वायरस का एक नया वैरिएंट डिटेक्ट किया गया है। इसने अब तक दो लोगों को अपनी चपेट में लिया है।

इजराइल के अनुसार, दोनों ही मरीज बुधवार को देश लौटे हैं। बेन गूरियन एयरपोर्ट में कोरोना जांच होने पर इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य मंत्रालय के डायरेक्टर जनरल नाचमैन एश ने कहा कि संभव है कि यह वैरिएंट इजराइल में ही ईजाद हुआ हो। हालांकि, अभी इस पर और रिसर्च की जरूरत है।

BA.1+ BA.2= नया कोरोना वैरिएंट
कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.1 और BA.2 से मिलकर बना है। फिलहाल इसका कोई ऑफिशियल नाम नहीं रखा गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी इस पर कोई बयान नहीं दिया है। इजराइल नए वैरिएंट पर नजर बनाए हुए है।

नया वैरिएंट कितना खतरनाक?
इजराइल के हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि नए वैरिएंट से कोरोना लहर आने की आशंका बेहद कम है। डॉ. सलमान जारका के अनुसार, अलग-अलग वैरिएंट्स का कॉम्बिनेशन ज्यादा संक्रामक या घातक साबित नहीं होता है। कोरोना की पिछली लहर लाने वाले ओमिक्रॉन के असर को देखते हुए इस संभावना को सही माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *