भूपेश बघेल का बड़ा दांव, कांग्रेस विधायकों के साथ देखेंगे द कश्मीर फाइल्स

रायपुर : बीजेपी पूरे देश में फिल्म द कश्मीर फाइल्स के नाम पर विपक्ष को घेर रही है। वहीं, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा दांव (Bhupesh Baghel big bet) चला है। भूपेश बघेल आज रायपुर में अपने साथियों के साथ फिल्म द कश्मीर फाइल्स देखने जाएंगे। रात आठ बजे पक्ष और विपक्ष के विधायकों के साथ भूपेश बघेल द कश्मीर फाइल्स देखने (bhupesh baghel watch the Kashmir files) जाएंगे। फिल्म देखने के लिए छत्तीसगढ़ सीएम ने बीजेपी विधायकों को भी न्योता दिया है।

उन्होंने कहा है कि द कश्मीर फाइल्स देखने के बाद ही हम इस पर टिप्पणी करेंगे। वह फिल्म को टैक्स फ्री करने के सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा कि जीएसटी का आधा हिस्सा केंद्र को भी जाता है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार को पूरे देश में इसे टैक्स फ्री कर दिया जाना चाहिए। उसके बाद राज्यों में फिल्म ऐसे ही टैक्स फ्री हो जाएगी। वहीं, फिल्म पर टिप्पणी को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि हम देखने के बाद ही कुछ बोलेंगे। फिल्म के जरिए हम भी देखने की कोशिश करेंगे कि वहां हुआ क्या था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *