नीतीश संग पटना में दोस्ती गांठकर लौटे KCR ने कर दिया बड़ा खेला
क्या नीतीश कुमार के मिशन 2024 में तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव कोई खेला कर सकते हैं? ये सवाल केसीआर के नए दांव से उठ रहे हैं। दरअसल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री हाल ही में पटना दौरे पर आए थे। इस दौरान नीतीश-केसीआर की खास मुलाकात तो हुई ही, साथ ही 2024 लोकसभा चुनाव से पहले दोनों दिग्गजों के बीच खास ट्यूनिंग भी नजर आई। हालांकि, अभी कुछ समय पहले ही नीतीश संग दोस्ती गांठ कर वापस लौटे केसीआर नई प्लानिंग में जुट गए हैं। वो अपनी राष्ट्रीय पार्टी शुरू करने की योजना बना रहे। भारत राष्ट्र समिति के नाम से जल्द इसे लॉन्च करने की भी तैयारी है। अब सवाल ये उठ रहा कि एक ओर जहां नीतीश कुमार 2024 के रण को लेकर विपक्षी खेमे को एकजुट करने की कवायद कर रहे। ऐसे में केसीआर की नई पार्टी का दांव विपक्षी एकता की रणनीति पर कितना असर डालेगा?
दशहरे के मौके पर केसीआर करेंगे राष्ट्रीय पार्टी का ऐलान
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद में दशहरे के मौके पर एक रैली के दौरान के चंद्रशेखर राव राष्ट्रीय पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, उनकी ये पार्टी लोकसभा चुनाव अकेले दावेदारी कर सकती है। केसीआर ने सबसे पहले अप्रैल में एक राष्ट्रीय पार्टी शुरू करने की बात कही थी। तभी से उनकी पार्टी को लेकर चर्चा चल रही थी।