‘वह भारत में बॉस की तरह बल्लेबाजी करता है’, सुनील गावस्कर

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया था। ये दोनों अनुभवी बल्लेबाज काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। इसके बाद इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी क्रम नए अंदाज में नजर आया। मोहाली में नंबर तीन पर हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) बल्लेबाजी करने उतरे और रहाणे के नंबर पांच पर मुंबई के ही श्रेयर अय्यर (Shreyas Iyer) ने मोर्चा संभाला। इस बीच युवा शुभमन गिल (Shubman Gill) को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई।

केएल राहुल (KL Rahul) इस सीरीज के लिए टीम के साथ नहीं हैं। ऐसे में मैनेजमेंट के पास रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पारी की शुरुआत करवाने के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) या मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का विकल्प था। अग्रवाल साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) में संघर्ष करते हुए नजर आए थे। वहीं, गिल (Shubman Gill) ने अपनी पिछली तीन पारियों में उपयोगी रन बनाए थे। ऐसे में लग रहा था कि रोहित (Rohit Sharma) के साथ उन्हें ही श्रीलंका सीरीज के पहले टेस्ट में मौका मिलेगा लेकिन आखिर में टीम प्रबंधन ने अग्रवाल को चुना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *