‘मोदी जी अब इस देश में चुनाव भी नहीं कराएंगे?’

‘मोदी जी अब इस देदिल्ली में तीन नगर निगमों के लिए चुनाव की तारीखें टलने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है। पार्टी के मुखिया और दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केंद्र सरकार (Central Government) पर सवाल उठाए हैं। उन्‍होंने पूछा है कि कैसे कोई निर्वाचन आयोग (Election Commission) को चुनाव टालने या उसे रद्द करने का निर्देश दे सकता है। इस तरह का प्रावधान कहां है। उन्‍होंने आयोग पर बीजेपी के दबाव के आगे झुक जाने का आरोप लगाया। आप के वरिष्‍ठ नेता और डिप्‍टी सीएम मनी‍ष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने इसे लोकतंत्र की हत्‍या करार दिया। चुनाव आयोग को बुधवार को तीन नगर निगमों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान करना था। लेकिन, उसने कुछ दिनों बाद इन तारीखों की घोषणा (Delhi MCD election dates postponed) करने को कहा। केंद्र सरकार का एक संदेश मिलने के बाद आयोग ने यह फैसला किया।

दिल्ली के राज्य निर्वाचन आयुक्त (SEC) एसके श्रीवास्तव ने कहा, ‘मुझे शाम 4.30 बजे केंद्र सरकार से कुछ संदेश मिला है। लिहाजा, मैं अभी तारीखों की घोषणा करने में समर्थ नहीं हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *