आसमान में डगमगाया ममता का विमान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से लौटने के दौरान ममता बनर्जी का चार्टर्ड प्लेन हादसे का शिकार होते बच गया। मामला पिछले शुक्रवार का है, जब ममता समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के साथ चुनाव प्रचार करने के बाद कोलकाता लौट रही थीं।
ममता ने इस घटना पर सोमवार को पहली बार बयान दिया। ममता ने घटना के पीछे बड़ी साजिश का आरोप लगाया है। ममता ने इस बात से साफ इन्कार किया कि खराब मौसम के कारण ऐसा हुआ था। ममता ने दावा किया कि दूसरे विमान के सामने आ जाने की वजह से ऐसी खतरनाक स्थिति पैदा हुई थी। उन्होंने यह भी कहा कि 10 सेकेंड की देर हो गई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। पायलट की सूझबूझ के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया।
सिविल एविएशन डिपार्टमेंट ने बताया था ‘टर्बुलेंस’
घटना को लेकर बंगाल सरकार ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से रिपोर्ट मांगी थी। ममता ने कहा कि आसमान में जिस स्तर पर उनका विमान था, उसी स्तर पर एक और विमान आमने-सामने आ गया था। पायलट ने दक्षता का परिचय देते हुए विमान को 8,000 फीट नीचे उतारा था। इसी कारण दुर्घटना होते-होते बची थी। उसकी वजह से उन्हें चोट लगी थी। उनकी कमर में अभी भी दर्द हो रहा है।