रक्षा बजट में भारी बढ़ोतरी, भारत- अमेरिका के डर से बढ़ाएगा परमाणु ताकत
यूक्रेन पर रूसी हमले के बीच चीन अपने रक्षा बजट (China Defence Budget) में साल 2022 के लिए भारी बढ़ोतरी करने जा रहा है। यही नहीं चीनी अधिकारियों ने ऐलान किया है कि वे इस साल सैन्य ट्रेनिंग को व्यापक स्तर पर बढ़ाने जा रहे हैं। चीन साल 2022 के लिए अपने रक्षा बजट को 7.1 प्रतिशत बढ़ाने जा रहा है। इससे चीन का कुल रक्षा बजट बढ़कर 230 अरब डॉलर हो जाएगा। विशेषज्ञों के मुताबिक चीन जितना अपना रक्षा बजट घोषित करता है, उससे यह काफी ज्यादा होता है।
इस मसौदा बजट को चीन की संसद नैशनल पीपुल्स कांग्रेस के सामने पेश किया गया है जो इसे अनुमति देगी। इससे पहले पिछले साल चीन ने रक्षा बजट में 6.8 की बढ़ोत्तरी की थी। इससे उसका रक्षा बजट पहली बार 200 अरब डॉलर को पार कर गया था। चीन के मुकाबले भारत का रक्षा बजट इस साल के लिए करीब 70 अरब डॉलर है। इसमें पिछले साल की तुलना में 4.4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है। भारतीय रक्षा बजट का एक बड़ा हिस्सा हथियारों के आयात और पेंशन में खर्च होता है।
क्वॉड और ऑकस चीन की सैन्य घेराबंदी: ग्लोबल टाइम्स
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि इस साल रक्षा बजट में वृद्धि ‘चीन की ओर से सामना किए जा रहे रक्षा खतरों को दर्शाता हैं।’ ग्लोबल टाइम्स ने कहा ‘अमेरिका पिछले कुछ वर्षों से चीन पर सैन्य दबाव बना रहा है। अमेरिका उकसाने वाली कार्रवाई के तहत हर महीने अपने युद्धपोतों को ताइवान स्ट्रेट में भेजता है, जासूसी विमानों को उड़ाता है और चीन के करीब परेशानी पैदा करता है।’ चीन के सरकारी भोंपू ने कहा कि अमेरिका क्वॉड सुरक्षा डायलॉग कर रहा है जिसमें जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया भी शामिल हैं।