पाकिस्तान सुपर लीग में बड़ा विवाद:ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जेम्स फॉकनर का आरोप-PCB पैसे नहीं दे रहा
पाकिस्तान सुपर लीग का छठा सीजन अब आखिरी दौर में पहुंच गया है। इस बार कोरोना या आतंकी हमले की आशंका से लीग बंद तो नहीं हुई लेकिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जेम्स फॉकनर से जुड़े विवाद ने पाकिस्तान और इस लीग की तगड़ी फजीहत करा दी है।
फॉकनर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर सैलरी न देने का आरोप लगाया। उन्होंने गुस्से में होटल में लगे झूमर पर बल्ला और हेलमेट भी दे मारा। अब PCB ने फॉकनर के दावे को झूठा करार देते हुए उनपर भविष्य में PSL खेलने पर बैन लगा दिया है
लीग से हट चुके हैं फॉकनर
31 साल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल से लगातार दो ट्वीट किए और पीसीबी पर पैसे नहीं देने का आरोप लगाया। इसके बाद उन्होंने लीग को बीच में ही छोड़ने का ऐलान कर दिया।
PCB ने फॉकनर पर लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप
PCB ने इस मसले पर बयान जारी कर फॉकनर के ऊपर ब्लैकमेलिंग, तोड़फोड़ और अफवाह फैलाने के आरोप लगाए हैं। PCB ने कहा है कि फॉकनर के 70 प्रतिशत पैसे दिए जा चुके हैं और बाकी के पैसे भी जल्दी ही दिए जाएंगे। इसके साथ ही पीसीबी ने भविष्य में फॉकनर को पीएसएल में शामिल नहीं करने की बात भी की है।