रमन की चुनौती पर CM बघेल का करारा तंज

CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि दीवारों पर लिखी कहानियाँ बारिशों में धुंधली नहीं होती, आपने तो फिर ‘कांड’ दर्ज कराए हैं. खुद को रगड़कर धोने से भी न मिटेंगे. बघेल ने लिखा कि पनामा पेपर्स, नान घोटाला, डीकेएस से लेकर अंतागढ़ और चिटफंड तक हर जगह आप और आपके परिजन ही ‘Common WEALTH’ खेलते रहे हैं. सनद रहे डॉ ‘साहब’। सन्यास!!!!

बता दें कि इसके पहले पूर्व सीएम डाॅ. रमन सिंह ने कहा था कि अगस्ता से लेकर चिटफंड सहित किसी भी मामले में उनके खिलाफ एक रुपए की गड़बड़ी का भी प्रमाण सामने आया तो सार्वजनिक जीवन से सन्यास ले लूंगा. रमन सिंह ने ईडी मसले को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा था. यही नहीं रमन सिंह ने ट्वीट भी किया था और उसके जरिए भी चुनौती दी थी.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि भूपेश जी,जोर-जोर से चिल्लाने से, डायवर्ट करने से आपके कोयला घोटाले, अवैध शराब की कमाई के पाप छिप नहीं जाएंगे. आपने मुझ पर औऱ मेरे परिवार पर जो भी झूठे आरोप लगाए हैं. उसमें एक रुपए का भी हेरफेर साबित करके दिखाएं. मैं डॉ. रमन सार्वजनिक जीवन से सन्यास ले लूंगा, लेकिन तैयार आप भी रहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *