विक्रांत मैसी ने शीतल से की रजिस्टर्ड शादी
एक्टर विक्रांत मैसी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड के साथ शादी कर ली है। दोनों ने वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को अपनी शादी रजिस्टर्ड कराई है। इस खास मौके पर कपल ने बेहद खास लोगों को ही इनवाइट किया था। विक्रांत और शीतल कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।
परिवार और करीबी दोस्त हुए शामिल
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार विक्रांत और शीतल ने आज मुंबई स्थित अपने वर्सोवा वाले घर में रजिस्टर मैरिज की है। इस मौके पर कपल की फैमिली के अलावा बेहद करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। कपल ने कुछ दिन पहले ही अपनी शादी की तारीख डिसाइड की थी। विक्रांत और शीतल की शादी से दोनों के परिवार बेहद खुश हैं।
सोशल मीडिया पोस्ट पर बताया था पत्नी
विक्रांत ने पिछले साल अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर घर की एक पूजा की फोटो शेयर की थी। इस फोटो में उनके साथ उनकी मां और शीतल भी बैठी नजर आ रही हैं। इसके कैप्शन में लिखा, मैं अपने मोदक और पत्नी (बेटर हाफ) के साथ। हालांकि इसके साथ उन्होंने एक नोट में लिखा था कि अभी तक हमने शादी नहीं की है।