अजीम प्रेमजी की राह पर माइंडट्री के मालिक सुब्रतो बागची

नई दिल्ली: आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) के फाउंडर अजीम प्रेमजी (Azim Premji) देश के सबसे बड़े दानवीर माने जाते हैं। वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान उन्होंने कुल 9,713 करोड़ रुपये दान में दे दिए थे। देश की एक और आईटी कंपनी माइंडट्री (Mindtree) के मालिक सुब्रतो बागची भी अब उनकी राह पर चल पड़े हैं। उन्होंने बेंगलूरु में एक हॉस्पिटल बनाने और रिसर्च के लिए 425 करोड़ का दान दिया है।

यह दान सुष्मिता और सुब्रतो बागची तथा राधा और एनएस पार्थसारथी ने दिया है। बागची और पार्थसारथी माइंडट्री की फाउंडिंग टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज (IISc) को यह दान दिया है। इंस्टीट्यूट के कैंपस में 800 बिस्तरों का एक मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के साथ-साथ एक पोस्ट-ग्रेजुएट मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है। इसके लिए माइंडट्री के फाउंडर्स ने सबसे बड़ा दान दिया है। इस हॉस्पिटल का नाम बागची-पार्थसारथी हॉस्पिटल होगा।

क्या होगा फायदा
आईआईएससी ने सोमवार को बागची और पार्थसारथी दंपति के साथ पार्टनरशिप एग्रीमेंट किया। इस नॉट फॉर प्रॉफिट हॉस्पिटल में क्लिनिकल ट्रेनिंग और रिसर्च एक्टिविटीज पर जोर होगा। अहमदाबाद के आर्किटेक्ट Archi Medes ने इस अस्पताल की बिल्डिंग का डिजाइन तैयार किया है। IISc ने एक बयान में कहा कि यह प्रोजेक्ट एक ही संस्थान के अंदर साइंस, इंजीनियरिंग और मेडिसिन को जोड़ने का काम करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *